1 Crore Term Life Insurance Premium: जिन लोगों को अपने जीवन को लेकर हमेशा डर बना रहता है कि मुझे कुछ हो जाने पर मेरे परिवार का क्या होगा ऐसे लोगों को टर्म लाइफ इंश्योरेंस जरूर करवा लेना चाहिए क्योंकि टर्म लाइफ इंश्योरेंस घर के कमाने वाले को कुछ होने की स्थिति उसके परिवार को वित्तीय सहारा प्रदान करता है।
1 Crore Term Life Insurance Premium
ऐसे लोग जो खतरे वाला काम करते हैं वैसे लोगों को टर्म लाइफ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए आप टर्म लाइफ इंश्योरेंस अपने जरूरत के अनुसार ले सकते हैं लेकिन कोई भी इंश्योरेंस लेने से पहले उस इंश्योरेंस से संबंधित सारी जानकारी आपको इकट्ठी कर लेनी चाहिए जैसे आप एक करोड़ का टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो एक करोड़ के टर्म लाइसेंस इंश्योरेंस लेने के लिए आपको कितना प्रीमियम देना होगा यह जानने के लिए इस आर्टिकल में लास्ट तक बन रहे।
1 करोड़ के टर्म लाइफ इन्श्योरेन्स का प्रीमियम:
टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान और कंपनी | वार्षिक प्रीमियम | मन्थली प्रीमियम | टर्म इन्श्योरेन्स क्लेम रेट |
मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर प्लान | 10208 रु. | 850 रु. | 99.5 % |
एचडीएफसी लाइफ क्लिक टू प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस | 11700 रु. | 975 रु. | 96.3 % |
टाटा सम्पूर्ण रक्षा सुप्रीम टर्म इंश्योरेंस | 10770 रु. | 897 रु. | 98.3 % |
एडवॉइस टोकियो लाइफ टोटल इंश्योरेंस | 8065 रु. | 672 रु. | 95.9 % |
पंजाब मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस प्लान | 10400 रु. | 866 रु. | 94.8 % |
श्री राम लाइफ ऑनलाइन प्लान टर्म इंश्योरेंस | 9765 रु. | 814 रु. | 97.6 % |
एलआईसी टेक टर्म इंश्योरेंस | 11007 रु. | 917 रु. | 93.7 % |
आदित्य बिरला सन लाइफ डीजी शील्ड प्लान | 9745 रु. | 812 रु. | 98.5 % |
बजाज एलियांज स्मार्ट प्रोटेक्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान | 9970 रु. | 830 रु. | 98.2 % |
इन्हें भी पढ़ें : LIC का जबरदस्त प्लान, 45 रूपए निवेश करने पर 25 लाख का शानदार रिटर्न, जाने डिटेल्स
टर्म लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम कस्टमर की उम्र, उसकी जॉब तथा वह कितने साल के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेता है उस समय पर निर्भर भी करता हैं।
यदि किसी कस्टमर की उम्र कम है और वह टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेता है तो उसको कम प्रीमियम देना होगा साथ ही यदि कोई कस्टमर की उम्र अधिक है और वह टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहता है तो उसे ज्यादा प्रीमियम भरना होगा । टर्म लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम आप कितने लंबे समय के लिए यह इंश्योरेंस लेना चाहते हैं उस पर भी निर्भर करता हैं आप जितने लंबे समय के लिए यह इंश्योरेंस लेते हैं आपको प्रीमियम उतना ही कम देना पड़ता है साथ ही यदि आप कम समय के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको ज्यादा प्रीमियम देना होता है।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस ही एक ऐसा इंश्योरेंस है जिसमें आपको बाकी सभी इंश्योरेंस से कम प्रीमियम जमा करना होता है साथ ही यह इंश्योरेंस आपको एक हाई लाइफ कवर प्रदान करता है टर्म लाइफ इंश्योरेंस अलग-अलग लाइफ कवर प्लान के साथ आता है जैसे 1करोड़, 50 लाख, 25 लाख आदि।
एक करोड़ का टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेते समय ध्यान रखने वाली बातें:
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान एक वन लाइफ इंश्योरेंस प्लान है टर्म लाइफ इंश्योरेंस में लाइफ इंश्योरेंस प्लान की तरह मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता हैं।
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस में ग्राहकों को कम प्रीमियम में ज्यादा लाइफ कवर प्रदान किया जाता है लेकिन जो लोग नशा धूम्रपान आदि करते हैं उन्हें सामान लोगो से अधिक प्रीमियम देना पड़ता है।
- किसी भी प्रकार का टर्म लाइफ इंश्योरेंस हो आपको हमेशा ज्यादा समय के लिए लेना चाहिए क्योंकि अधिक समय के लिए लेने पर बीमित व्यक्ति को कुछ होने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिल जाती है वहीं यदि आप कम समय के लिए यह इंश्योरेंस लेते हैं तो इंश्योरेंस का पीरियड पूरा हो जाने के पश्चात आपको कोई भी मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं दी जाती है।
इन्हें भी पढ़ें : टर्म इंश्योरेंस लें और पायें करोड़ों रुपये अपने परिवार के लिए
निष्कर्ष:
हमने आज इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि 1 करोड़ का टर्म लाइफ इन्श्योरेन्स आप कैसे ले सकते है टर्म लाइफ इन्श्योरेन्स लेने की प्रक्रिया क्या है टर्म लाइफ इन्श्योरेन्स कितने ब्याज दर पर मिलता है टर्म लाइफ इन्श्योरेन्स लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं साथ ही साथ लोन लेने की पात्रता क्या है। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है और यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर सवाल पूछ सकते हैं धन्यवाद!
FAQs
एक करोड़ का टर्म लाइफ इंश्योरेंस क्या है ?
एक करोड़ का टर्म लाइफ इंश्योरेंस का अर्थ है यदि आप किसी कंपनी से एक करोड़ का टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं और यदि किसी कारणवश बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस इंश्योरेंस के तहत कंपनी आपके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को एक करोड़ की राशि प्रदान करेगी यह पैसा आपके परिवार वित्तीय सहायता प्रदान करेगा जिससे आपके परिवार को संरक्षण मिलेगा।
एक करोड़ टर्म लाइफ इंश्योरेंस के लिए पात्रता क्या है ?
अगर आपकी उम्र 18 साल से लेकर 65 साल तक है तो आप टर्म लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं इसके साथ ही आपका इनकम सोर्स होना बहुत जरूरी है तभी आपको टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी मिलेगी आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप कम उम्र में अर्थात् 18 साल से ही किसी कंपनी द्वारा अच्छे टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान को ले ले क्योंकि आपको कम उम्र में प्रीमियम कम पड़ेगा और यदि आप अपने घर में कमाने वाले इकलौते इंसान है तो आपको अपने परिवार को लेकर टेंशन कम रहेगा।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के अवधि के दौरान यदि मृत्यु नहीं होती है तब क्या होगा ?
यदि आपने टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय पॉलिसी अवधि के अंत में अपना प्रीमियम वापस पाने का ऑप्शन चुना है तो जीवित रहने पर आपको मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा।