WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Loan Resource App: लोन रिसोर्स एप के माध्यम से आप घर बैठे ले सकते हैं लोन आसानी से,

Loan Resource App: क्या आपने भी लोन रिसोर्स एप का नाम सुना है जैसा कि इसके नाम से ही समझ आता है कि यहां लोन देने वाली कंपनी अथवा ऐप है जोकि मार्केट में लोन देने हेतु रिसोर्स प्रोवाइड करती है जैसे कि मनी व्यू एप, नवी पेटीएम लोन आदि भी इसी तरह की लोन देने वाली कंपनी/ एप हैं।

Loan Resource App

लेकिन जब आपने लोन रिसोर्स एप के बारे में पहली बार सुना होगा तो आपके दिमाग में इस ऐप के बारे में जानने की इच्छा हुई होगी में लोन रिसोर्सेस अप क्या है और क्या यह ऐप भरोसेमंद है अथवा नहीं, इस ऐप के द्वारा कितने ब्याज पर लोन मिलता है और इस ऐप के माध्यम से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ? लोन लेने हेतु पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेंगी आदि।

लोन रिसोर्सेस एप क्या है ?

लोन रिसोर्स एप वैसे तो लोन देने वाली कंपनी अथवा एप को कहा जाता हैं लेकिन इसी नाम से एक लोन देने वाला ऐप भी है जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं इसका सारा प्रोसेस ऑनलाइन है और आपको लोन के लिए कहीं भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है।

लेकिन आपको पता होना चाहिए की पर्सनल लोन में ब्याज दर अन्य लोनो से ज्यादा होता है इसलिए पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत हो।

क्या आपको पता है लोन एप बैंकों की तुलना में आपसे ज्यादा ब्याज लेते हैं इसलिए यदि आप कम ब्याज पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन सीधे बैंक से लेना चाहिए लेकिन यदि आप बार-बार बैंक के चक्कर नहीं काट सकते तो आप लोन एप जैसे योनो एसबीआई लोन एप मनी व्यू लोन एप, पेटीएम लोन एप, नवी लोन एप के माध्यम से लोन ले सकते हैं यह सभी में लोन एप आरबीआई रजिस्टर्ड एवं अप्रूव्ड है लेकिन क्या लोन रिसोर्स एप भी आरबीआई अप्रूव्ड है या नहीं, यह हम नीचे आर्टिकल मैं जानेंगे।

क्या लोन रिसोर्स ऐप से लोन लेना चाहिए?

लोन रिसोर्स ऐप से लोन लेना चाहिए अथवा नहीं, यह जानने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा उसके पश्चात ही आपको किसी लोन एप से लोन लेना चाहिए जैसे _

  • आप जिस ऐप से लोन लेना चाहते हैं वह एप आरबीआई अप्रूव्ड होना चाहिए लोन रिसोर्स एप पहले गूगल प्ले स्टोर में अवेलेबल था लेकिन अब यह गूगल प्ले स्टोर में अवेलेबल नहीं अर्थात आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से  इंस्टॉल नहीं कर सकते ।
  • आप जब भी किसी लोन एप से लोन ले रहे हो आपको यहां जरूर चेक करना चाहिए कि यह लोन एप ऑफिशियल है अथवा नहीं अर्थात लोन लेने से पहले उसे एप अथवा वेबसाइट की पूरी जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए लेकिन जब आप लोन रिसोर्स ऐप को गूगल में सर्च करेंगे तो आपको इससे संबंधित ज्यादा जानकारी नहीं मिलेगी और ना ही इसके ऑफिशल वेबसाइट मिलेगी।

इन सब जानकारी के आधार पर आप खुद अपनी राय बना सकते हैं की लोन रिसोर्स ऐप से आपको लोन लेना है अथवा नहीं।

इन्हें भी पढ़ें : नवी एप द्वारा दिया जा रहा है 20 लाख का पर्सनल लोन जाने ब्याज दर एवं आवेदन प्रक्रिया

लोन रिसोर्स अप कहां से डाउनलोड करें?

यदि आप लोन रिसोर्स ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यह लोन एप गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलेगी क्योंकि वर्तमान में लोन रिसोर्स अप गूगल प्ले स्टोर में अवेलेबल नहीं हैं। और ना ही इस ऐप का कोई ऑफिशियल वेबसाइट है  यदि  फिर भी आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सीधे गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं।

 ऐसे लोन रिसोर्सेस एप की लिस्ट जिससे आप लोन ले सकते हैं:

अब हम आपको वे लोन एप बताने वाले हैं जो आरबीआई अप्रूव्ड/रजिस्टर्ड हैं –

  • पेटीएम एप
  • मनी व्यू
  • बैंकबाजार
  • पैसाबाजार
  • गूगल पे
  • नीरा एप
  • बजाज फिनसर्व
  • लोनटेप
Loan Resource Apps 1
  • मनीटेप
  • पेटीएम बिजनेस
  • पेमी इंडिया
  • प्रेफर एप
  • एम पॉकेट
  • कैश एप
  • नवी अप
  • धनी लोन
  • भारत पे एप

ऊपर बताए गए एप के माध्यम से आप घर बैठे मोबाईल पर या लैपटॉप पर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। मॉडर्न जमाने में लोन लेने की प्रक्रिया भी मॉडर्न हो गई है लोन लेने के लिए अब आपको डर-डर भटकने की जरूरत नहीं है लोन अब आप घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं वह भी बिना किसी दिक्कत परेशानी के।

निष्कर्ष:

हदोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि आप विभिन्न लोन रिसोर्स एप के माध्यम से घर बैठे आसानी से लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं वह भी बिना किसी दिक्कत परेशानी के उम्मीद करते हैं यह लोन की जानकारी आपके काम आएगी अगर आपके मन में कोई और सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर अपना सवाल पूछ सकते हैं हमें आपके सवाल काइंतजार रहेगा। धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment