HDFC Bank Business Loan: क्या आप भी अपने बिजनेस को एक बड़ा रूप देना चाहते हैं या फिर आप कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसों की समस्या आ रही है जिसको आप दूर करना चाहते है तो आप ले सकते है एचडीएफडी बैंक से बिज़नेस लोन, बहुत कम ब्याज दर पर, जानें पूरी जानकारी। इस प्रकार आप अपने बिज़नेस को आगे ले जाने के लिए या फिर नया बिज़नेस शुरू करने के लिए एचडीएफडी बैंक से बिज़नेस लोन ले सकते हैं और आप छोटे-मोटे बिज़नेस, लघु बिज़नेस, माध्यम बिज़नेस या फिर बड़े बिज़नेस किसी भी बिज़नेस के लिए लोन ले सकते हैं।
एचडीएफडी बैंक से मिलने वाले बिज़नेस लोन से आप 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं । इसके लिए चाहे आप स्वरोजगार हैं या फिर बिज़नेसमैन हैं आपको लोन मिल सकता है । फिर आप इस लोन से अपने बिज़नेस को एक नया आयाम दे सकते हैं ।
HDFC Bank Business Loan
तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि आप एचडीएफडी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले सकते हैं, लोन कितने ब्याज दर पर मिलेगा, लोन लेने की पात्रता क्या है, लोन लेने के लिए कौंन – कौन से डॉक्युमेंट्स लगते हैं, अधिकतम कितना लोन मिलता है इन सब की जानकारी हम इस आर्टिकल से प्राप्त करेंगे तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन:
HDFC Bank हमारे देश में कॉर्पोरेट जगत का पहला सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है। एचडीएफडी बैंक बिज़नेस शुरू करने के लिए या फिर बिज़नेस को और आगे ले जाने के बिज़नेस लोन प्रदान करता है। इस लोन का उपयोग आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हैं या फिर कोई नया बिज़नेस शुरू करने के लिए कर सकते हैं। आप अपने बिज़नेस से संबंधित मशीन, मशीन के पार्ट, यूनिट खरीदने के लिए भी लोन ले सकते हैं।
एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन के लाभ:
- यह लोन Collateral Free है – यानी कि आपको लोन लेने के लिए पर्सनल या बिज़नेस संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
- आप कभी-भी 24*7 लोन ले सकते हैं।
- बिज़नेस लोन अप्रूव होने की प्रक्रिया बहुत तेज है।
- अधिकतम 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
- कम से कम डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है।
- Flexible लोन पेमेंट की सुविधा मिलती है।
एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन ब्याज दर:
चाहे आप कोई भी लोन ले रहे हों उसमें सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर ब्याज दर होता है। लोन जितने कम से कम ब्याज दर में मिल जाए उतना अच्छा होता है। इसी प्रकार एचडीएफडी बैंक से बिज़नेस लोन आपको 10.75% से शुरू होकर 22.50% प्रतिवर्ष के ब्याज दर पर मिलता है। ब्याज दर इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितना लोन ले रहे हैं और कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं। इसलिए जब भी लोन लें ब्याज दर अच्छे से चेक कर लें। साथ ही साथ ब्याज दर बैंकों की पॉलिसी परिवर्तन के कारण बदलते रहता है। अतः वर्तमान ब्याज दर के लिए अपने नजदीकी ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं।
एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन अधिकतम कितना मिलेगा:
अगर आप भी एचडीएफडी बैंक से बिज़नेस लोन लेते है तो आपको अधिकतम 50 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है। आपको कितना लोन मिलेगा ये कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे आपका क्रेडिट स्कोर क्या है और अन्य कारकों पर । अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपका बिज़नेस बहुत बड़ा है तो आपको भी 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन चुकाने की समयावधि:
अगर आप एचडीएफडी बैंक से बिज़नेस लोन लेते हैं तो लोन की राशि चुकाने के लिए आपको Flexible समय मिलता है। लोन की राशि चुकाने के लिए 1 साल से लेकर 4 साल तक का समय मिल जाता है। आप अपनी सुविधानुसार 1 साल, 3 साल से लेकर 4 साल के समय अंतराल में लोन की राशि का रीपेमेंट कर सकते हैं।
एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन का प्रोसेसिंग फी:
एचडीएफडी बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको प्रोसेसिंग फी भी देना होता है जो कुल बिज़नेस लोन राशि का 2% + GST होता है।
एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन कौन कौन ले सकते हैं?
एचडीएफडी बैंक का बिज़नेस लोन उन सभी लोगों को मिल सकता है जो छोटे, मध्यम, बड़े व्यवसायी हैं या व्यापारी हैं, जो अपना बिज़नेस बढ़ाना चाहते हैं या कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या अपने बिज़नेस से संबंधित मशीन, पुर्जे लेना चाहते हैं या फिर दुकान लेना है, शॉप, मॉल इत्यादि लेने के लिए आप एचडीएफडी बैंक से लोन ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : एचडीएफसी बैंक दे रहा है पर्सनल लोन तुरंत खाते में, देखें लोन की पूरी जानकारी
एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन के लिए पात्रता:
- लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
- लोन लेने वाले की उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- बिज़नेस का टर्नओवर 40 लाख तक होना चाहिए।
- बिजनेस का वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए होना चाहिए।
- 2 साल से बिजनेस प्रॉफ़िट में चल रहा हो ।
- Individual पिछले 3 वर्षों इस बिजनेस में काम कर रहा हो तथा बिजनेस का 5 साल का अनुभव होना चाहिए ।
- बिज़नेस का स्थाई पता होना चाहिए या फिर बिज़नेस पिछले 24 महीनों से एक स्थाई पते पर होना चाहिए।
बिज़नेस लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
एचडीएफडी बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 या 750 से ज्यादा होना चाहिए।
एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन के लिए दस्तावेज़:
- KYC के लिए – आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेन्स
- आवेदन फॉर्म पूरा भरा हुआ आवेदक के साइन के साथ।
- पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट।
- बिज़नेस प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड/ फॉर्म 60
- जरूरी financial दस्तावेज़
बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें:
एचडीएफडी बैंक से बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन-
- एचडीएफडी बैंक से बिज़नेस लोन के लिए सबसे पहले आपको एचडीएफडी बैंक के नजदीकी ब्रांच पर जाना होगा।
- ब्रांच पर लोन से संबंधित अधिकारी से लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेना है।
- इसके बाद अधिकारी से लोन फॉर्म ले लेना है।
- लोन फॉर्म को पूरी तरह फिल करके साथ में जरूरी दस्तावेज़ की फोटो कॉपी संलग्न करना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को अधिकारी के पास जमा कर देना है ।
- फॉर्म जमा करने के बाद बैंक आपके फॉर्म और दस्तावेज़ों की सत्यता की जांच करेगी।
- लोन के लिए सब सही पाए जाने पर आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।
- बिज़नेस लोन अप्रूव हो जाने के बाद लोन की राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।
बिज़नेस लोन के लिए फोरक्लोज़र चार्ज कितना लगता है?
अगर आप बिज़नेस लोन फोरक्लोज़ करते हैं तो इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगेगा।
निष्कर्ष:
तो अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की आप एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन कैसे ले सकते हैं। साथ ही साथ लोन लेने की पात्रता क्या, अधिकतम कितना लोन मिलता है, किस ब्याज दर पर मिलता है ये सब जाना। फिर अगर आपके मन में और की समस्या है तो आप बैंक के कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या रख सकते हैं या फिर नीचे कमेन्ट बॉक्स में हमसे प्रश्न पूछ सकते हैं।
नोट : आप कहीं से भी लोन ले रहे हैं तो लोन से संबंधित सभी जानकारी अच्छे से पता कर लें, जैसे ब्याज दर, प्रोसेसिंग फी, हिडन चार्ज इत्यादि। तभी आप लोन लें। इससे आपके साथ धोखा-धड़ी की संभावना कम हो जाती है। धन्यवाद!
एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन से संबंधित सवाल जवाब (FAQ):
1. एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन अधिकतम कितना मिलता है?
Ans : 50 लाख रुपये तक।
2. एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन के भुगतान के लिए कितना समय मिलता है?
Ans :1 साल से लेकर 4 साल तक का समय ।
3. एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन प्रोसेसिंग चार्ज कितना लगता है?
Ans : लोन अमाउन्ट का 2% + GST
4. एचडीएफडी बैंक बिज़नेस लोन कितने ब्याज दर पर मिलता है?
Ans : 10.75% से शुरू होकर 22.50% प्रतिवर्ष के ब्याज दर से।