WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Emergency Small Loan Apps: इन एप से मिलेगा 50000 रुपये तक बजट लोन, एमर्जेंसी में यहाँ से ले सकते हैं लोन

Emergency Small Loan Apps: समय-समय पर ऐसी स्थिति आती रहती है जब हमें थोड़े समय के लिए थोड़े पैसों की जरूरत होती है। जिससे हम अपनी एमर्जेंसी खर्चों को बिना किसी दिक्कत के आसानी से पूरा कर सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या एमर्जेंसी में पैसों का बंदोबस्त करना होता है जो कि आसानी से नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में छोटे लोन प्रदान करने वाले एप्स हमारी मदद कर सकते हैं। आज के मॉडर्न समय में लोन लेने का तरीका भी मॉडर्न हो गया है। ऑनलाइन ऐसे कई सारे एप्स हैं जो बिना किसी दिक्कत परेशानी के छोटे लोन देते हैं।

Emergency Small Loan Apps

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप ऑनलाइन उपलब्ध मोबाईल एप्स से घर बैठे ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हैं, लोन किन – किन शर्तों पर मिलेगा, लोन की पात्रता, ब्याज दर आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

छोटे लोन एप्स:

छोटे लोन एप्स एमर्जेंसी में बहुत आसानी से तुरंत लोन प्रदान करते हैं। साथ ही साथ लोन लेने के लिए आपको किसी चीज को गिरवी रखने की भी जरूरत नहीं होती है ना ही गारंटर रखने की जरूरत होती है। यहाँ से आपको एमर्जेंसी में लोन केवल पहचान और आय के प्रमाण के आधार पर 500 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक का लोन मिल जाता है।

इन एप्स से लोन आसानी से तो मिल जाता है लेकिन इसमें जोखिम होता है जिस करना यहाँ आपको ब्याज दर थोड़ा अधिक देखने को मिल जाता है। लेकिन एमर्जेंसी में पैसों की जरूरत ज्यादा मायने रखता रखता है अतः यहाँ से लोन लेकर अपनी पैसों की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें : मिनटों में मिलेगा लाखों का लोन, बस ऐसे करना होगा आवेदन, देखें पूरी जानकारी

छोटे लोन दने वाले एप्स के नाम:

वैसे तो बहुत सारे लोन एप हैं जो लोन प्रदान करते हैं लेकिन उनमें से कुछ लोकप्रिय लोन एप्स जहां से आप आसानी से लोन ले सकते हैं-

  • एम पोकेट (mPokket)
  • मनी वीव (Money View)
  • नावी (Navi)
  • जायपे (Zype)
  • पेसेंस (PaySense)
  • क्रेडिट बी (KreditBee)
  • ट्रू बैलन्स(Truebalance)
  • मनी टैप (MoneyTap)
  • किश्त (Kissht)

ये एप आसानी से लोन प्रदान करने के साथ साथ लोन के भुगतान में भी सहूलियत प्रदान करते हैं।

लोन लेने से पहले जरूरी बातें:

ऑनलाइन एप्स से लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है जो कुछ इस प्रकार हैं-

  • लोन लेने से पहले सबसे जरूरी बात है ब्याज दर, ब्याज दरों की तुलना करके सबसे कम ब्याज दर वाला ऑप्शन चुनें।
  • आपको उतना ही लोन लेना है जितना लोन आप चुका पाने में सक्षम हों।
  • लोन लेने से पहले लोन की शर्तों को पूरी तरह से पढ़ लें और हिडन शुल्क के बारे में पूरी जानकारी ले लें।
  • अगर आप लोन लेकर लोन चुका नहीं पाते हैं तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर होता है अतः लोन अपनी क्षमता के अनुसार ही लें।
  • कौन सा एप कम शर्तों के साथ अच्छा लोन ऑफर कर रहा है इसके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें।
  • मार्केट में बहुत सारे फर्जी लोन एप भी हैं अतः लोन एप के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और देख लें कि लोन एप RBI रजिस्टर है कि नहीं।

निष्कर्ष:

छोटे लोन एप से लोन तो आसानी से मिल जाता है जिससे आप पैसों की समस्या को पूरा कर सकते हैं लेकिन इसमें जोखिम भी होता है अतः लोन सावधानी से लें क्योंकि आप जहां से भी लोन ले रहे हैं उसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं।

उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। लोन संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल पर विजिट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment