Bharat Pe Loan 2024: क्या आपको भी पर्सनल या बिजनेस लोन में से किसी लोन की आवश्यकता है और आप चाहते हैं कि किसी लोन एप के द्वारा आपके घर बैठे लोन मिल मिल सके तो ऐसे में भारत पे एप के द्वारा दिया जाने वाला भारत पे लोन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि भारत पे एप एक भारतीय एप होने के साथ ही साथ आरबीआई रजिस्टर्ड अप्रूव्ड लोन एप भी है इसका अर्थ है कि भारत पर एक ट्रस्टेड ऐप है आप इस ऐप पर भरोसा करके इस ऐप के द्वारा लोन निकाल सकते हैं भारत पे लोन से संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताई गई है जैसे भारत पे लोन क्या है ? इसके द्वारा आपको कितना लोन मिलेगा एवं कितने ब्याज दर पर मिलेगा ? भारत पे लोन के लिए पात्रता की क्या शर्ते हैं ?
Bharat Pe Loan 2024
वैसे तो भारत पे Bharat Pe एप का इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पेमेंट, बिल पेमेंट आदि में करते आ रहे हैं लेकिन अब आप इस ऐप के द्वारा लोन भी ले सकेंगे भारत पर लोन एप के द्वारा आप 10000 से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकेंगे और जिसका भुगतान आप अपने अनुसार आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं।
भारत पर से लोन लेते समय ध्यान रखने वाली बातें :
- भारत पे द्वारा लोन आपको तभी दिया जाएगा जब आप यहां से लोन लेने के लिए योग्य होंगे अर्थात यदि आपने पहले कहीं से लोन लिया था लेकिन उसका पेमेंट नहीं किया हैं तो आपके यहां से लोन नहीं मिलेगा।
- भारत पे द्वारा लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड एवं पैन कार्ड होना जरूरी है।
- यहां से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए यदि आपका क्रेडिट स्कोर 700 से कम है तो आपके यहां से लोन मिलने में परेशानी हो सकती हैं ।
- भारत पर लोन लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है क्योंकि आपके लोन का पैसा इसी बैंक अकाउंट में आएगा।
- आपके द्वारा लोन लेने के लिए आप जो भी मोबाइल नंबर देते हैं वह नंबर एक्टिव होना चाहिए क्योंकि उसे मोबाइल नंबर पर ओटीपी और मैसेज भारत पे के द्वारा भेजा जाएगा।
भारत पे द्वारा कितना लोन मिलेगा :
भारत पे Bharat Pe ऐप द्वारा आप 10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का पर्सनल या बिजनेस लोन ले सकते हैं लेकिन आपको कितना लोन मिलेगा यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका क्रेडिट स्कोर क्या है यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है अर्थात अपने पहले कहीं से लोन लिया था और उसे सही समय पर जमा कर दिया था तो आपको पहले बार में ही ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकता है।
भारत पे एप द्वारा मिलने वाले लोन पर ब्याज की दर :
अगर बात करें भारत पे Bharat Pe ऐप द्वारा मिलने वाले लोन के ब्याज की दर की तो आपके यहां 21% से लेकर 30% प्रतिवर्ष ब्याज की दर पर लोन मिल जाता है लेकिन आपको कितने ब्याज दर पर भारत पे से लोन मिलेगा यह आपके सिबिल स्कोर एवं अन्य गई कारकों पर निर्भर करता है । यहां से मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए आपको 3 माह से लेकर 15 माह तक का समय मिल जाता है।
लोन की ब्याज दर | लोन की अवधि |
1.75% से 2.5% | प्रति माह |
21 % से 30% | प्रति वर्ष |
जैसे – यदि आप भारत पे द्वारा 2 लाख का लोन लेते हैं और यदि भारत पे द्वारा आपको साल भर में 25% का ब्याज लेता है तो आपको एक साल में ₹50000 का ब्याज देना होगा अर्थात आपको कुल 250000 रुपए भारत पे को चुकाना होगा इसके साथ में आपको प्रोसेसिंग फीस भी लगेगी।
इन्हें भी पढ़ें : बिना पूछताछ के दें रहा है 15 लाख का लोन कुछ मिनटों में, जानिए कैसे मिलेगा?
भारत पे लोन प्रोसेसिंग चार्ज :
यदि प्रोसेसिंग फ्री की बात की जाए तो आपके द्वारा जितना भी लोन लिया जाता है उस लोन अमाउंट पर भारत पे ऐप द्वारा 0% से 2% तक का प्रोसेसिंग भी चार्ज होता है।
भारत पे द्वारा मिलने वाले लोन को जमा करने की समय सीमा :
जब भारत पे Bharat Pe आपको लोन देता है तो आपको उस लोन को जमा करने के लिए आपको एक निर्धारित समय सीमा भी चुनना होता है और इसी समय सीमा पर आपको इंटरेस्ट रेट के साथ अपनी सारी EMI की किस्तों को समय पर जमा करना होता है भारत पे द्वारा मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए आपको 3 माह से लेकर 15 माह तक का समय मिल जाता हैं।
यदि आप अपनी EMI सही समय पर जमा नहीं करते हैं तो इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है और फिर आपको दोबारा लोन की जरूरत पड़ने पर लोन लेने में परेशानी होती है इसलिए आप किसी भी लोन कंपनी से लोन क्यों न ले आपको अपनी EMI को सही समय पर जमा करना चाहिए जिससे फ्यूचर में दोबारा लोन की आवश्यकता पड़ने पर आपको लोन आसानी से मिल जाए ।
भारत पे से लोन कैसे ले?
भारत पे Bharat Pe ऐप द्वारा लोन देने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होगा –
- भारत पे लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से भारत पे एप को इंस्टॉल करना होगा।
- इसके पश्चात ऐप को ओपन करने पर आपको कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको एलो करना होगा।
- इसके पश्चात आपको अप में साइन इन का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके पश्चात आपको मोबाइल नंबर फिल करके ओटीपी से वेरीफाई कर लेना हैं।
- इसके पश्चात आपको केवाईसी कंप्लीट करना होगा इसलिए केवाईसी कंपलीट नाउ बटन पर क्लिक करके अपने केवाईसी कंप्लीट कर लीजिए जैसे बिजनेस, नाम, एड्रेस आदि।
- आगे पढ़ने पर आपके सामने एड बैंक अकाउंट का ऑप्शन आएगा आपके पास जो भी बैंक अकाउंट अवेलेबल है उसे आपको यहां ऐड करना है।
- इसके पश्चात आपके पास एक ओटीपी आएगा ओटीपी वेरीफाई करके आपको प्रोसेस आगे बढ़ाना है।
- इसके पश्चात आपके पास आधार के द्वारा एक ओटीपी आएगा जैसे आपको फील करके सबमिट करना है।
- इसके पश्चात आपको सिक्योरिटी पर्पस के लिए एक सिक्योरिटी पिन बनाना है सिक्योरिटी पिन बनाने के पश्चात आपको नीचे आए दान बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ाने हैं।
- इन सभी प्रक्रिया को करने के पश्चात आपके सामने भारत पे ईजी लोन का ऑप्शन ओपन हो जाएगा।
- इसके पश्चात आपको अप्लाई पर क्लिक करना होगा
- अब आपको Get Loan Now पर क्लिक करके लोन के लिए अप्लाई कर लेना है।
निष्कर्ष :
तो अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि आप भारत पे Bharat Pe से पर्सनल या बिजनेस लोन कैसे ले सकते हैं। साथ ही साथ लोन लेने की पात्रता क्या, अधिकतम कितना लोन मिलता है, किस ब्याज दर पर मिलता है ये सब जाना। फिर अगर आपके मन में और की समस्या है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में हमसे सवाल पूछ सकते हैं।
नोट : आप कहीं से भी लोन ले रहे हैं तो लोन से संबंधित सभी जानकारी अच्छे से पता कर लें, जैसे ब्याज दर, प्रोसेसिंग फी, हिडन चार्ज इत्यादि। तभी आप लोन लें। इससे आपके साथ धोखा-धड़ी की संभावना कम हो जाती है। धन्यवाद!
लोन से संबंधित पूछे जाने वाले सावल (FAQ):
1. भारत पे Bharat Pe से पर्सनल या बिजनेस लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?
Ans. 700 या 700 से अधिक होना चाहिए
2. भारत पे Bharat Pe से पर्सनल या बिजनेस लोन कितने ब्याज दर पर मिलता है?
Ans. 1.75% से 2.5% प्रतिमाह, 21 % से 30% प्रतिवर्ष
3. भारत पे Bharat Pe से पर्सनल या बिजनेस लोन अधिकतम कितना मिलता है?
Ans. 10000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये
4. भारत पे Bharat Pe से पर्सनल या बिजनेस लोन का प्रोसेसिंग चार्ज कितना लगता है?
Ans. लोन अमाउंट का 0% से 2% तक